गोण्डा - जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, एनआरएलएम तथा मनरेगा की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने योजनावार संबंधित अधिकारियों से गहन समीक्षा की। समीक्षा में समस्त विकासखंड के खण्डविकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विकासखंडों में समय से कार्य को कराया जाय। इसके साथ ही योजना का प्रचार प्रसार भी कराया जाय। इसके साथ ही बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी विकास खंडों में तैनात बीएमएम से योजना के बारे में गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को कराया जाए तथा गठन का लक्ष्य भी पूरा किया जाए तथा लक्ष्य के सापेक्ष एमआईएस पर भी ध्यान दिया जाय।
बैठक के अंत में मनरेगा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद में हो रहे तालाबों की सफाई, अमृत उद्यान, प्रोजेक्ट अलंकार, खेल मैदान, ओपेन जिम, नाले की सफाई, तालाब की सफाई, मिनी स्टेडियम, हैंडपंप रिबोर, तालाब में पानी भरवाने, अमृत सरोवर आदि कार्यों पर गन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को कराना सुनिश्चित करें तथा इसके साथ ही सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए तथा सभी खंडविकास अधिकारी विकासखंड पर ही निवास करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डिप्टी कलेक्टर आकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा संत कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी रोहित भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, एलडीएम, समस्त खंडविकास अधिकारी, समस्त बीएमएम, समस्त एपीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment