Apr 15, 2025

April 15, 2025

नशेड़ी पिता ने 5माह की बच्ची को मारने का किया प्रयास, कर्नलगंज का मामला

करनैलगंज/ गोण्डा - एक पिता पर बच्ची की हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बाप ने 5 महीने की बच्ची की हत्या का प्रयास किया । पूरा मामला स्थानीय कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गद्दोपुर से जुड़ा है, जहां बेटे के खिलाफ खुद उसकी मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि बेटी होने से उसका बाप खुश नहीं था। आरोप है कि पत्नी से बच्ची छीनने को जमकर मारपीट की ,सास, बहू ने नशेड़ी बाप से बच्ची को किसी तरह छुड़ाया। इस दौरान हाथापाई में मां के भी सिर मे चोट लग गई ।


April 15, 2025

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधूरे सामुदायिक शौचालय निर्माण पर लिया त्वरित संज्ञान, तीन दिवस में आख्या तलब


गोण्डा, 15 अप्रैल 
विकास खण्ड मनकापुर के ग्राम कन्नूपुर राजा में अधूरे सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर को निर्देशित किया है कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण करें और निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण कराते हुए शौचालय को शीघ्रातिशीघ्र कियाशील कराएं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कन्नूपुर राजा में स्थित सामुदायिक शौचालय अधूरे अवस्था में पड़ा है। न केवल शौचालय भवन अर्द्धनिर्मित है, बल्कि परिसर में झाड़ियां और घास-फूस भी उग आई हैं। इस स्थिति को गंभीर आपत्ति का विषय मानते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने वालों की जिम्मेदारी तय करने और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि ग्रामीणों को शौचालय की सुविधा से वंचित रखना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से तीन दिवस के भीतर तथ्यात्मक आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, इस प्रकरण की वीडियो क्लिप भी शासकीय सीयूजी नंबर पर भेजी गई है ताकि अधिकारी स्थिति का सटीक मूल्यांकन कर सकें।

इसके अलावा, जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वह इस मामले में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी को भी मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।
April 15, 2025

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गो तस्करी करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज  उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-101/25, धारा 352,351(3),61(2) बीएनएस व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 से सम्बन्धित 02 शातिर अपराधियों-01. रिजवान अहमद पुत्र जाहिद नि0 ग्राम हजरतपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, 02. सलीम पुत्र अलीशेर नि0 घूसे तिवारी पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी श्री शांत प्रकाश दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी ग्राम महंगूपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.04.2025 की रात्रि करीब 11 बजे गांव के ही विन्देश सिंह पुत्र अवधेश सिंह व मन्नू सिंह पुत्र तारकनाथ द्वारा अपने अन्य 02 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर एक अर्धनिर्मित मकान में लगे पिलर व पेड़ में छुट्टा जानवरों को बांध रखे थे तथा रात्रि में पिकअप लाकर उस पर जानवरों को पीटकर बेरहमी से लाद कर ले गए तथा मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी है। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसमें थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर 02 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज दिनांक 15.04.2025 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा वांछित चल रहे 02 आरोपी अभियुक्तों रिजवान अहमद पुत्र जाहिद नि0 ग्राम हजरतपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, 02. सलीम पुत्र अलीशेर नि0 घूसे तिवारी पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. रिजवान अहमद पुत्र जाहिद नि0 ग्राम हजरतपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
02. सलीम पुत्र अलीशेर नि0 घूसे तिवारी पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0-101/25, धारा 352,351(3),61(2) बीएनएस व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 उत्कर्ष पाण्डेय।
02. हे0का0 सुनील यादव।
03. हे0का0 योगेन्द्र नाथ यादव।
April 15, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

बहराइच । उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार 10 मई, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव/अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने आमजन से अपील की है कि लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठायें।श्री शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन हेतु धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम (एनआईएक्ट), बैंक वसूली एवं टेलीफोन बिल्स से सम्बन्धित प्रकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (अशमनीय वादों को छोड़कर), अन्य आपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक व अन्य सिविल वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा तथा सुलह-समझौते के आधार पर जनपद न्यायालय में लम्बित वाद में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद सहित किन्तु अशमनीय विवादों को छोड़कर), सर्विस विवाद से सम्बन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद एवं अन्य सिविल वादों (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि का निस्तारण किया जायेगा। सचिव ने बताया कि 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ मध्यस्थता मामलों (आरबीट्रेशन मैटर) पर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

                 

April 15, 2025

कल्पीपारा परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

 कल्पीपारा परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण 

बहराइच । सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने, कार्यालयों में अभिलेखों के समुचित रख-रखाव तथा सिंचाई विभाग के कार्यालयों व आवासीय भवनों की स्थिति तथा परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कल्पीपारा परिसर स्थित सरयू नहर के समस्त खण्ड कार्यालयों, सरयू ड्रेनेज खण्ड व अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई निर्माण मण्डल, बहराइच के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकतर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए यथा स्थिति से शासन को अवगत कराये जाने तथा सभी अनुपस्थित का 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधिकतर अधिशासी अभियन्ता व अन्य अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित नहीं मिले। सरयू ड्रेनेज खण्ड के अधिशासी अभियन्ता जे.पी. वर्मा के बारे में बताया गया कि फील्ड में हैं। जिस पर डीएम ने वीडियों कालिंग कर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और उपस्थिति कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की साफ-सफाई एवं अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि 03 दिन के अन्दर स्थिति में सुधार लाया जाये। आवासीय परिसर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कुल आवासीय भवनों के सापेक्ष आवंटित भवनों तथा निष्प्रयोज्य व जर्जर भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवंटियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।  डीएम मोनिका रानी ने नोडल अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि  सभी कार्यालयों में पूर्व से निर्धारित कार्यालय समयावधि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में समय से पूर्ण अवधि तक उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों जो समय से कार्यालय नहीं पहुँचते हैं या मध्यान्ह भोजन हेतु लम्बी अवधि के लिए कार्यालय से बाहर चले जाते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। डीएम ने कहा कि सभी कार्यालयों में मूवमेन्ट पंजिका रखी जाये जिस पर सम्बन्धित अधिकारी कार्यालय से बाहर जाने के कारण व समय का उल्लेख करने के उपरान्त ही कार्यालय छोड़े।

                      

April 15, 2025

डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर 160 ग्राम पंचायतों में हुए 1046 कार्यों का होगा भौतिक सत्यापन


 

गोंडा, 15 अप्रैल।
जनपद गोंडा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में सघन निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन अभियान प्रारंभ किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले की 160 ग्राम पंचायतों में कराए गए कुल 1046 कार्यों का चयन जांच हेतु किया गया है। ये वे कार्य हैं जिनमें सामग्री मद में न्यूनतम 11.85 लाख रुपये तक की व्यय राशि दर्ज की गई है।
उक्त संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंड हेतु वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। नामित अधिकारियों में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता (जल निगम, लघु सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग) सहित अन्य तकनीकी अधिकारी सम्मिलित हैं।
निर्देशानुसार सभी नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सात दिवस की समयावधि में स्थलीय सत्यापन कार्य पूर्ण कर निर्धारित प्रारूप में जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करेंगे। जांच उपरांत यदि किसी कार्यदायी संस्था या संबंधित अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा वित्तीय अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा। कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं ग्रामीण जनविश्वास बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।
April 15, 2025

विकास खण्ड की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को वितरित किये गये वाद्ययंत्र

 विकास खण्ड की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को वितरित किये गये वाद्ययंत्र 

बहराइच। ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं गुरू-शिष्य परम्परा के निर्वहन हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में आयोजित वाद्य यंत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों के सर्वाधिक जनसंख्या वालीे 14 ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्रों (हारमोनियम, ढोलक, झांज, मंजीरा व घुंघरू) की सम्पूर्ण किट का वितरण किया गया।  वितरण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत बालापुर की ग्राम प्रधान श्रीमती गंगीेत्री टण्डन, हुजूरपुर की ग्रा.पं. बसन्तपुर के श्यामलाल, पयागपुर की ग्रा.पं. शिवदहा के पचरननाथ, चित्तौरा की ग्रा.पं. रायपुर के राकेश कुमार, रिसिया की ग्रा.पं. बलभद्दरपुर के ओम प्रकाश, नवाबगज की ग्रा.पं. चौगोड़वा की श्रीमती साधना, मिहींपुरवा की ग्रा.पं. सुजौली के राजेश विकास, महसी की ग्रा.पं. रेहुआ मंसूर श्रीमती भीमा, शिवपुर की ग्रा.पं. इंटहा श्रीमती कृष्णा देवी, फखरपुर की ग्रा.पं. मंझारा तौकली की श्रीमती किरन यादव, बलहा की ग्रा.पं. नानपारा देहात के पीर गुलाम, कैसरगंज की ग्रा.पं. गोडहिया नं01 के राजाराम, जरवल की ग्रा.पं. बिराहिमपुर बिल्हौरा के फखरूद्दीन व वि.ख. तेजवापुर की ग्रा.पं. खसहा मोहम्मदपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती आराधना यादव को वाद्ययंत्रों का वितरण किया गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सचिवों, ग्राम प्रधानों व लोक कलाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश में लोक संस्कृति व लोक कलाकारों के उत्साहवर्द्धन के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इसके दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्डों की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्रों की सम्पूर्ण किट का वितरण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि यह वाद्ययंत्र किसी एक व्यक्ति की सम्पत्ति नहीं होंगे। बल्कि ग्राम पंचायतों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में इनका उपयोग किया जायेगा।डीएम ने कहा कि वाद्ययंत्रों के रखरखाव एवं मरम्मत का दायित्व सम्बन्धित ग्राम पंचायत का होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा माँगे जाने पर वाद्ययंत्र सांस्कृतिक आयोजनों हेतु उपलब्ध कराये जायेंगे जिसका अंकन एक पृथक् रजिस्टर में किया जायेगा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात् प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये सांस्कृतिक आयोजनों का विवरण संस्कृति विभाग को प्रेषित करना होगा। वाद्ययंत्रों का उपयोग उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक उन्नयन, सांस्कृतिक विरासत का रक्षण पर्यटन संवर्धन, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, ग्रामीण संस्कृति को अक्षुण्ण रखने तथा सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी योजनाओं के प्रचार-प्रसार इत्यादि हेतु किया जायेगा। वाद्य यंत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान डीएम तथा सीडीओ के आग्रह पर मौजूद कलाकारों द्वारा लोकगीत व भजन आदि की मनमोहक प्रस्तुति का मौजूद लोगों ने आनन्द लिया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिलाधिकारी विकास अधिकारी राज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बृजेश सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव तथा लोक कलाकार मौजूद रहे।