Jan 8, 2025

January 08, 2025

पुलिस की पिटाई से रामचंद्र मौर्य की मौत - परिजन

 



लखनऊ - लखीमपुर खीरी में पुलिस पिटाई से रामचंद्र मौर्य की मौत हो गई यह गंभीर आरोप मृतक के परिजन लगा रहे हैं। परिजन शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि छापे के दौरान रामचंद्र मौर्य भाग रहा था इसलिए हार्टअटैक पड़ने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल रामचंद्र की मौत हॉस्पिटल में हुई। पुलिस के मुताबिक वह शराब तस्करी करता था। रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने रामचंद्र को मार डाला।  शव का अंतिम संस्कार रोककर परिजन दोषी पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं । 


January 08, 2025

ससुर -बहू के अवैध संबंधों का विरोध करना सास को पड़ा भारी, सास की हत्या

 


लखनऊ - कुशीनगर के जटहां थानाक्षेत्र अंतर्गत अहिरौली टोला सुगौली में बहू से नाजायज संबंध का विरोध करना सास को बहुत भारी पड़ गया, मामले में सास गीता देवी की हत्या कर दी गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक बहू और ससुर के बीच अवैध संबंधों को लेकर सास गीता देवी विरोध कर रही थी, जिससे नाराज होकर गीता देवी के पति ने अपनी पत्नी को मार डाला । पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पुत्र वधु को आलाकत्ल अरेस्ट कर लिया है । मामले का खुलासा बीते 4 जनवरी को उस वक्त हुआ जब शौचालय की टंकी में सास गीता देवी का शव पाया गया।


Jan 7, 2025

January 07, 2025

डिवाइन ग्रेस स्कूल ने जिला प्रशासन को दिए सौ कम्बल

 डिवाइन ग्रेस स्कूल ने जिला प्रशासन को दिए सौ कम्बल

बहराइच । भीषण शीत लहरी को देखते हुए निजी स्कूलों ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं । शहर के हजूरपुर  रोड स्थित गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रदीप रायतानी द्वारा प्रशासन को सौ कम्बल उपलब्ध कराए  हैं । नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि जनपद में दो दिनों से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी को देखते हुए जरुरतमदों की मदद के लिए प्रबंधक  गुरुकृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल ने हाथ बढ़ाया है। आम जनमानस को शीतलहरी/ठंड से बचाव के लिए प्रबन्धक की ओर से जिला प्रशासन को वितरण हेतु सौ कम्बल दिया गया है।

January 07, 2025

जानिए यह जल है कितना महत्वपूर्ण

लखनऊ - त्रिवेणी का जल बहुत ही पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि संगम में स्नान करने के बाद इंसान के पाप नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में घर लौटते समय संगम के जल को डिब्बे में भरकर जरूर लाएं।इस जल की कुछ-कुछ बूंदों को घर में श्रद्धापूर्वक रख दें।यह आपके घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करेगी। साथ ही यह पवित्र जल बुरी शक्तियों के प्रभाव से छुटकारा दिलाता है। जानिए ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल 

मेष
आज व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे। अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े।

वृष
आज पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। आय में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अनहोनी की आशंका रहेगी।

मिथुन
आज कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबारी अनुबंध होंगे। आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। योजना में परिवर्तन हो सकता है।

कर्क
आज अविवाहितों के लिए वैवाहिक प्रस्ताव आ सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। घरेलू कार्य समय पर होंगे। सुख-शांति बनी रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी।

सिंह
आज वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। गृहिणियां विशेष सावधानी रखें। रसोई में चोट लग सकती है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।

कन्या
आज प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेगी। तनाव रहेगा। कुसंगति से हानि होगी। दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

तुला
आज स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें। शरीर साथ नहीं देगा। कार्य की बाधा दूर होकर स्थिति लाभप्रद रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। प्रमाद न करें। उत्साह बढ़ेगा।

वृश्चिक
आज दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। जल्दबाजी न करें। धनागम होगा। थकान महसूस होगी। शारीरिक आराम की आवश्यकता रहेगी।

धनु
आज परिवार के छोटे सदस्यों के अध्ययन तथा स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लापरवाही न करें। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। निवेश में विवेक का प्रयोग करें। धनार्जन होगा।

मकर
आज आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय-व्यापार लाभदायक रहेगा। पुराने शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। शारीरिक कष्ट के योग हैं। लापरवाही न करें।

कुंभ
आज धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी।

मीन
आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शत्रुता में वृद्धि हो सकती है। भूमि व भवन के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। बड़ा लाभ के योग हैं। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार लाभदायक रहेगा।


ज्योतिष सेवा केन्द्र 
ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री 
9594318403/9820819501
January 07, 2025

मेरे पिता के समर्थक ही मेरी पूँजी-सूरज सिंह स्मृतिशेष पण्डित सिंह जी की जन्म-जयन्ती पर खूब बरसे श्रद्धा के फूल

 


हजारों समर्थकों के हुजूम ने अपने महबूब नेता को यादकर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

गोण्डा - सुवन्स पमिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया पूरे देवीपाटन मंडल से आए हुए विशिष्ट एवं बुजुर्ग जनों को सम्मानित किया गया। देवीपाटन मंडल की शिक्षा जगत की तमाम प्रतिभाओं को मेडल एवं स्मृति से सम्मानित किया गया ।


लोक-गायिका नेहा सिंह राठौर, इन्डियन आइडियल गर्ल राधा श्रीवास्तव, भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम । समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री “स्मृतिशेष विनोद कुमार पण्डित सिंह जी” के जन्म-जयन्ती समारोह कार्यक्रम में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद हजारों समर्थकों ने उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । मंगलवार को होटल सूरज कॉन्टिनेंटल में आयोजित अमरत्व परम्परा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मशहूर अवधी गायिका नेहा सिंह राठौर, इन्डियन आइडियल गर्ल राधा श्रीवास्तव, भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू के अलावा सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।


जन्म-जयन्ती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल “माता प्रसाद पाण्डेय जी” ने स्मृतिशेष पण्डित सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पण्डित सिंह जिले के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के नेता थे उनकी कार्यशैली और बोलने के अंदाज से लोग प्रभावित होते थे उनके न रहने पर पार्टी को बहुत बड़ा नुक्सान पहुंचा है उन्होंने कहा कि पण्डित सिंह ने मण्डल में समाजवादी पार्टी को बेहद मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया, उनके न रहने पर जिसे संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है इस मोके पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता सूरज सिंह नेता विरोधी दल को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।  इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, राकेश कुमार वर्मा पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, डॉ० अभिषेक सिंह, पूर्व एम०एल०सी० रणविजय सिंह, पूर्व एम०एल०सी० महफूज खां, जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, संजय विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख महेश सिंह पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह एवं डॉ अभिषेक सिंह चंदू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

January 07, 2025

ईसीसीई एजुकेटर्स व तकनीकी अनुदेशकों के चयन के लिए निविदा प्रकाशित

 ईसीसीई एजुकेटर्स व तकनीकी अनुदेशकों के चयन के लिए निविदा प्रकाशित 

सेवा प्रदाता 28 जनवरी तक कर सकते हैं प्रतिभाग 

बहराइच । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बहराइच के परिषदीय विद्यालयों में अवस्थित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में 173 ईसीसीई एजुकेटर्स एवं लर्निंग बाई डुइंग कार्यक्रम के लिए 42 तकनीकी अनुदेशकों के चयन के सम्बन्ध में जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता के चयन हेतु निविदा प्रकाशित की गयी है। फर्मों के प्रतिभाग करने के लिए जेम पोर्टल पर बिड सं. जेम/2025/बी/5782756 पर निविदा आमंत्रित की गयी है। निविदा में प्रतिभाग करने हेतु समस्त नियम एवं शर्तें बिड में अपलोड है। बीएसए श्री सिंह ने बताया कि बिड में जेम पोर्टल पर प्रतिभाग करने की अन्तिम तिथि 28 जनवरी 2025 तथा समय अपरान्ह 02ः00 बजे निर्धारित है। इच्छुक सेवा प्रदाता फर्म निविदा में प्रतिभाग कर सकती है। उन्होंने बताया कि जेम पर अपलोड बिड में कंसाईनी का पता निकट नवोदय जवाहर विद्यालय ज्ञानपुर, भदोही पिन-221304 के स्थान पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गेंदघर, निकट राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बहराइच पिन-271801 पढ़ा जाये।