Apr 16, 2025

लखनऊ: ट्रेन पलटने की साजिश, नाकाम

लखनऊ -  ट्रेन पलटने की साजिश नाकामहो गई,रेलवे ट्रैक पर ढाई फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रखा गया था, पूरा मामला दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच का बताया जा रहा है। रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों ने 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था,गरीब रथ एक्सप्रेस सुबह तड़के ट्रैक से गुजरने वाली थी तभी दूसरे ट्रैक से गुजरी ट्रेन के चालक ने लकड़ी का टुकड़ा देखा और ट्रेन के चालक ने रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को सूचना दी । गरीब रथ को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक लिया गया। RPF ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ केश दर्ज कराया। मामले की जांच में RPF और पुलिस की संयुक्त टीम , को लगाया गया है।

No comments: