Apr 8, 2025

लोन स्वीकृत करने के बदले पैसे मांगने के आरोप पर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश

देवीपाटन मण्डल गोण्डा - क्लाउड किचन का व्यवसाय खोलने के लिए ऋण लेने के लिये बैंक का चक्कर काट रही एक महिला की शिकायत पर आयुक्त देवीपाटन ने कड़ा संज्ञान लिया है। लघु एवं सूक्ष्म उद्यम योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन करने वाली गोण्डा के मालवीय नगर निवासिनी प्रीति पाठक ने आयुक्त देवीपाटन मंडल को डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की है कि भारतीय स्टेट बैंक की गोंडा शाखा के कर्मचारियों ने उससे लोन मंजूरी के बदले एक लाख दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। पैसे ना देने पर उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। भ्रष्टाचार से संबंधित इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोण्डा को शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र में उल्लेखित तथ्यों की जांच कर और आवेदिका का पक्ष सुनकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए 10 दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल ने बताया कि सरकार की किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी अथवा बैंक कर्मी किसी भी व्यक्ति से योजना का लाभ दिलाने के बदले में रिश्वत आदि मांगता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments: