Apr 7, 2025

ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई

 ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई


- शत प्रतिशत नामांकन हेतु अभिभावकों को किया गया जागरूक

 फखरपुर, बहराइच। सर्व शिक्षा अभियान के तहत महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेशानुसार बीएसए आशीष कुमार सिंह के निर्देशानुसार शिक्षा क्षेत्र फखरपुर में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली बीआरसी गजाधरपुर से बीईओ राकेश कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना भैया व मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला और विशिष्ठ अतिथि बीडीओ अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किए।

      बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन लक्ष्य को पूरा करने और प्रतिदिन स्कूल भेजने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है। जो बीआरसी गजाधरपुर से निकलकर फखरपुर बाजार से होते हुए जैतापुर बाजार गई। जैतापुर से पारले मिल चौराहा होते हुए लौटकर पुनः बीआरसी गजाधरपुर पहुंची। शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा। आधी रोटी खायेंगे, पढ़ने जरूर जायेंगे। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, सब मिल करके करो पढ़ाई। शिक्षा जीवन का आधार, इसके बिना सब बेकार जैसे नारों से अभिभावकों और बच्चों को जागरूक किया गया। सभी सरकारी निःशुल्क योजनाओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर सभी संगठन के पदाधिकारीगण अरुण अवस्थी, साकेत भूषण तिवारी, सुखदराज सिंह, मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रेम अवस्थी, संतोष कुमार सिंह, इरशाद अहमद,मनोज कुमार उपाध्याय, रवींद्र कुमार मिश्र, मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।

No comments: