Apr 8, 2025

स्कूल चलो रैली निकालकर अभिभावकों को किया गया जागरूक

 स्कूल चलो रैली निकालकर अभिभावकों को किया गया जागरूक 


फखरपुर, बहराइच। शत प्रतिशत नामांकन लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत घुरेहरीपुर के प्राथमिक विद्यालय घूरदेवी में सोमवार को प्रधानाध्यापक बालकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकालकर अभिभावकों और बच्चों से शत प्रतिशत नामांकन करवाने की अपील की गई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पिछले नामांकन के सापेक्ष इस बार अधिक से अधिक नामांकन करना है। एक भी बच्च छूटा, लक्ष्य हमारा टूटा। आधी रोटी खायेंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे जैसे नारों से अभिभावकों में जनजागरुकता लाई गई। रैली में सम्मिलित सभी बच्चों को मिठाई और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यापक चंद्रनरेश पाण्डेय, दिनेश कुमार व विपिन मिश्रा, बलबीर पटेल सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments: