Apr 16, 2025

बाराबंकी एसपी समेत कई आईपीएस अफसर हटाए गए

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में कई IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। जारी सूची के मुताबिक नीलाब्जा चौधरी को ADGP, CID भेजा गया,अजय कुमार मिश्रा को IG प्रयागराज
जे. रवींद्र गौड़ पुलिस कमिश्नर, गाज़ियाबाद, दीपक कुमार  पुलिस कमिश्नर, आगरा, प्रेम कुमार गौतम IG, ATS लखनऊ,
 शैलेश पांडे DIG, आगरा रेंज, श्लोक कुमार SSP, मथुरा, दिनेश कुमार सिंह कप्तान, बुलंदशहर, सूरज राय SP, बागपत, प्रेमचंद सेनानायक, 6वीं वाहिनी PAC मेरठ तथा 
अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है।

No comments: