Apr 23, 2025

आतंकी हमले को लेकर राजा भैया का बड़ा बयान

लखनऊ - पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर प्रतापगढ़ से राजा भैया का बड़ा बयान सामने आया है,राजा भैया ने X पर पोस्ट कर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजा भैया ने कहा कि कश्मीर में हिंदू तो पहले ही मारे गए हैं,जो जान बचाकर भागे, वे आज भी अपने देश में शरणार्थी हैं,हम कश्मीर जाकर होटल, में भोजन करते हैं खरीदारी करते हैं और उनके अल-जेहाद को बल देते हैं। कश्मीर में सभी की मानसिकता अलगाववादी है । 
आतंकवादियों ने साबित किया आतंकवाद का मजहब होता है।

No comments: