करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को मंडी समिति स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचकर खाद्य एवं रशद राज्य मंत्री ने क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। संचालित क्रय केंद्रों पर किसानों को क्या सुविधाएं मिल रही हैं इसका जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कर्नलगंज क्रय केंद्र का निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने केंद्र पर मौजूद किसान मनोज कुमार सिंह का माल्यार्पण कर उनका हौसला अफजाई किया। इसके बाद संबंधित स्टॉक रजिस्टर चेक कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं केंद्र प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है और अब तक 4 किसानों का 200 कुंतल गेंहू खरीदा जा चुका है। इस मौके पर खाद्य विभाग अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा,संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र नाथ पांडे तथा केन्द्र इंचार्ज गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे उपस्थित रहे।<p>
No comments:
Post a Comment