Apr 15, 2025

गोण्डा में तैनात आरक्षी का आकस्मिक निधन,




गोण्डा - थाना खोड़ारे में तैनात आ0 जनार्दन सिंह की असामयिक/दुःखद मृत्यु होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से विदाई दी गयी । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना खोड़ारे में तैनात आ0 जनार्दन सिंह की असामयिक/दुःखद मृत्यु होने पर रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में शोक परेड का आयोजन कर उनके पार्थिव शरीर को सलामीी दी गयी तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी तथा आरक्षी के परिजनों को सांत्वना/हरसंभव मदद का अश्वासन देकर पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजवाया गया। 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायण पालीवाल,प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अजय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा भी पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।



No comments: