Apr 12, 2025

वॉट्सएप जाम मां वाराही न्यूज के रीडर्स परेशान

लखनऊ - देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने का प्रभाव मां वाराही न्यूज पर भी पड़ा जिसके चलते आज सम्मानित पाठकों को कोई खबर नहीं पहुंचाई जा सकी। तकनीकी खराबी से ग्रुप पर मैसेज भेजने में कठिनाई बनी रही। आज सुबह से UPI के तमाम सर्वर डाउन रहे । UPI के बाद व्हाट्सएप का भी सर्वर डाउन रहा।


No comments: