Apr 15, 2025

आदम खोर भेड़िए का आतंक, मां की गोद से छीन ले गया मासूम

बहराइच - जिले के हरदी थानाक्षेत्र के महसी सिसैय्या चूड़ामणि गांव में आदमखोर भेड़िए का एक बार फिर से खौफ दिखा, जहां भेड़िए ने मां की गोद से खींचकर एक मासूम की जिंदगी तबाह कर दी। घायल मासूम को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 8 वर्ष के घनश्याम की मौत हो गई। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं आदम खोर भेड़िए से भय का माहौल बना हुआ है।

No comments: