Apr 15, 2025

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

- स्मार्ट क्लास और विज्ञान कक्ष का बीएसए ने किया उद्घाटन

फखरपुर, बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय शरदपारा में बीईओ राकेश कुमार के कुशल निर्देशन में मुख्य अतिथि बीएसए आशीष सिंह और प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना भैया के उपस्थिति में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं नामांकन मेला आयोजित हुई। मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को शुरू किया गया। छात्र छात्राओं ने अनेकों सांस्कृतिक व जनजागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को भावविभोर कर दिया। समाजसेवी संदीप मित्तल द्वारा विद्यालय को भेंट की गई 11 डेस्क बेंच से सुसज्जित स्मार्ट क्लास और विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का मुख्य अतिथि ने उद्घाटन किया। शत प्रतिशत नामांकन लक्ष्य को पूरा करने तथा अभिभावकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से बीएसए आशीष सिंह ने शिवांश गौड़, प्रिया,आराध्या और पल्लवी का नामांकन खुद किए। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल, सर्वाधिक उपस्थित, कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर बीएसए ने सम्मानित किया। अपने बच्चों को प्रतिदिन ड्रेस में विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों से आग्रह किए। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर जिला कार्यवाह भूपेंद्र, सभी संगठन के पदाधिकारी, प्रधानाध्यापिका मंजू सिंह, शिक्षक मनोज गौड़, कमलेश वर्मा, संजय, दिनेश, पारुल, सुमित्रा, जितेंद्र सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।

No comments: