Apr 5, 2025

शारदा संगोष्ठी एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

 शारदा संगोष्ठी एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

- कन्या पूजन करके छात्राओं को किया गया सम्मानित

फखरपुर, बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में कक्षा 5 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की विदाई एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीईओ राकेश कुमार व विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्प अर्पणकर किया। बच्चों ने कई सांस्कृतिक एवं जनजागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीईओ ने सभी उपस्थित अभिभावकों को सरकारी सुविधाओं से अवगत कराते हुए अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने तथा प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किए। महाअष्टमी के शुभावसर पर छात्राओं का कन्या पूजन करके हलुआ, पूड़ी व सब्जी खिलाया गया एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 5 उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को अंकपत्र वितरित करके कापी व पेंसिल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरएसएम के जिला उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र, संगठन मंत्री प्रेम अवस्थी, रवींद्र कुमार मिश्र, इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूजा सिंह, शिक्षक संजय सिंह, श्रेया साहू, यशोदा, ग्राम प्रधान राम सागर व कई अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments: