Apr 16, 2025

अविवाहित भांजे के साथ मामी फरार

लखनऊ - मेरठ में एक और अजब-गजब प्रेम कहानी सामनेआई है, जहां अविवाहित भांजा, मामी को लेकर घर से भाग गया, पूरा मामला सरूरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कस्बा करनावल से जुड़ा है। मामले में मामा द्वारा भांजे पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता 4 बच्चों की मां है, जिसका अविवाहित भांजे से कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अविवाहित भांजे का मामा के घर काफी आना जाना था ,मामा ने भांजे के खिलाफ तहरीर देकर पत्नी बरामद कराने की गुहार लगाई है।  

No comments: