बहराइच: परिषदीय विद्यालयों में दाखिले के लिये आला अधिकारियों ने संभाली कमान
![]() |
नये सत्र में बच्चों के प्रवेश हेतु अभिभावक सम्पर्क व योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के दिये निर्देश
बहराइच, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान व शत-प्रतिशत नामांकन को गति देने के लिए जिले में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने स्वयं कमान सम्भालते हुए एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में भ्रमण कर मातहतों को जरूरी दिशा- निर्देश प्रदान किये। एडी बेसिक देवीपाटन मंडल ने बीएसए बहराइच के साथ जनपद के जरवल विकास खण्ड के विद्यालयों निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह मौजूद रहे। एडी बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी, तथा बीएसए आशीष कुमार सिंह, ने जरवल के प्राथमिक विद्यालय हंसराम पुरवा, कोठार, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अहाता, प्राथमिक विद्यालय दमड़ीपुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवलिया तथा कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय जरवल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापकों से समस्त स्टाफ के सहयोग से विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन हेतु गांव में अभिभावकों से सम्पर्क अभियान चलाते हुए लक्ष्य पूरा करने के लिये निर्देशित किया। एडी बेसिक श्री त्रिपाठी ने कहाकि प्रयास हो कि कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने स्कूलों में छात्रों के लिए तैयार हो रहे पीएम पोषण (एमडीएम), शिक्षक छात्र उपस्थिति, शिक्षक दैनन्दिनी, परिसर की साफसफाई आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय में एडी बेसिक श्री त्रिपाठी द्वारा स्वंय पाँच बच्चो का फार्म भरकर नामांकन किया, गया, तथा कक्षा में जाकर उपस्थित बच्चो से खूब मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी।
No comments:
Post a Comment