करनैलगंज/गोण्डा - नैशपीठ नरायणपुर जयसिंह में 10 अप्रैल को 4 मार्च से चल रही महात्यागी विष्णुदास जी महाराज की देखरेख में सनातन रामाधुन की पूर्णाहुति धूमधाम से सम्पन्न हुई।
नैशपीठ के पीठाधीश्वर गणेशप्रसाद तिवारी नैश ने बताया कि विद्वान पंडित गोकुल प्रसाद जी एवं पंडित दीपनारायण जी के मून्त्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। इसके बाद हज़ारी लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया, जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने भक्तिभाव ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
No comments:
Post a Comment