Apr 17, 2025

जांच में खुला राज: कई दिनों से चल रहा था अवैध खनन, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज


डीएम के आदेश पर रात्रि 2 बजे हुई अवैध खनन की जांच, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध




नगवाकला में अवैध मिट्टी खनन का हुआ खुलासा, अधिकारी मौके पर पहुँचे





लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की लापरवाही उजागर, कार्रवाई के संकेत





गोण्डा-२करनैलगंज तहसील के ग्राम नगवाकला में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर रात्रि 2 बजे खनन अधिकारी द्वारा थाना करनैलगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि लगभग 47x27 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एक मीटर गहराई तक अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की गई थी।

हालांकि मौके पर कोई वाहन नहीं मिला, लेकिन जेसीबी और डंपरों के टायरों के निशान स्पष्ट रूप से देखे गए, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि यह खनन गतिविधि कई दिनों से संचालित की जा रही थी। इस पूरे प्रकरण में संबंधित लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में स्पष्ट आदेश दिए गए थे कि क्षेत्र में यदि कहीं अवैध खनन होता है तो सम्बन्धित राजस्व व पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके बावजूद ग्राम नगवाकला में हो रहे खनन की कोई सूचना न स्थानीय पुलिस को दी गई और न ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

एक अन्य प्रकरण में थाना खरगूपुर क्षेत्र में भी अवैध मिट्टी पटान की सूचना पर जांच की गई, परन्तु शिकायतकर्ता के स्थल पर न पहुँचने के कारण निरीक्षण सीमित रहा। यहाँ एक निर्माणाधीन मकान की नींव में 90 घनमीटर सामान्य मिट्टी का पटान पाया गया।

खनन अधिकारी द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि नियमानुसार भूमि स्वामी और गाटे की जानकारी एकत्र कर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, तथा सक्षम न्यायालय में परिवाद दायर करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में किसी क्षेत्र में अवैध खनन की पुष्टि होती है, तो उस क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments: