Apr 11, 2025

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी अनुपम छटा

 वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी अनुपम छटा


जरवल रोड, (बहराइच) जरवल  विकास खण्ड के तप्पेसिपाह ग्रामसभा मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव व वार्षिक परीक्षा में सफल छात्रों को पुरस्कार वितरण हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक व सामाजिक जनजागरूकता संदेश देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां मौजूद दर्शकों की तालियां बटोरी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशीष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल अरविंद बहादुर सिंह तथा अध्यक्षता समाजसेवी ओम प्रकाश अवस्थी ने की। समारोह के दौरान उन्होंने वार्षिक परीक्षा के टॉपर्स को पुरस्कृत करते हुए कहा कि मेहनत का फल सदैव मीठा होता है। परिषदीय स्कूल में प्रदान की जाने वाली संस्कारयुक्त शिक्षा से छात्र सफल होने के साथ ही समाज के अच्छे नागरिक निकलते हैं। बीईओ जरवल ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ मौजूद ग्रामीणों को नवीन नामांकन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम ने बच्चों ने राष्ट्रीय एकता, दहेज उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किए इसके साथ ही गीत संगीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापक रीता सिंह ने आगंतुकों का आभार जताया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उमेश गुप्ता, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष गीता देवी, वन दरोगा शीतला प्रसाद, नोडल संकुल सुरेश सरोज, शिक्षिका शमसा क़मर, ममता यादव, पूर्णिमा, गरिमा, समेत अभिभावकजन मौजूद रहे।

No comments: