Apr 8, 2025

डीजल चोरी करने वाला सूरज अरेस्ट, अल्टो कार बरामद

 




गोण्डा - बीते 7 अप्रैल को थाना को0 नगर के उ0नि0 रजनीश द्विवेदी मय हमराह फोर्स के साथ शांति व्यवस्था हेतु रात्रिगश्त में रवाना तभी  सूचना पर डीजल डिपों के पास से डीजल चोर सूरज प्रकाश पुत्र रामफेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 ली0 डीजल व 01 अल्टोकार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। 


पूछताछ में खुली सच्चाई

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह डीजल डिपों के आसपास जो गाड़िया डीजल-पेट्रोल लेने आती है उन गाड़ियों से रात्रि में चुपचाप 10-05 ली0 डीजल-पेट्रोल चोरी कर लेता है तथा चोरी से प्राप्त डीजल-पेट्रोल को सस्तें दामों में गांव के लोगो को बेच देता है। 


गिरफ्तार अभियुक्त

01.सूरज प्रकाश पुत्र रामफेर नि0 जगदीशपुर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।


पंजीकृत अभियोग

01.  मु0अ0सं0-252/2025, धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।


बरामदगी

01. 40 ली0 डीजल।

02. 01 अल्टोकार नं0-यू0पी046सी04467


गिरफ्तार कर्ता टीम-

01. उ0नि0 रजनीश द्विवेदी।

02. उ0नि0 सोनू कुमार।

03. हे0का0 कमलेश पाण्डेय।

04. हे0का0 मुबारक हुसैन।



No comments: