Apr 19, 2025

नजूल भूमि पर अवैध निर्माण की हुई शिकायत

करनैलगंज/गोण्डा - तहसील मुख्यालय स्थित मोहल्ला बालूगंज में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नजूल भूमि को बैनामा कराकर बिना फ्री होल्ड व नक्शा पास कराये अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मोहल्ला वासियों द्वारा सामूहिक रूप से स्थानीय स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों से की गई है। कर्नलगंज नगर के मोहल्ला बालूगंज के निवासी अमित सोनी,  जगदम्बा सोनी, किशन सोनी, व, शिवभवन मिश्रा, रिषभ सोनी तथा जमुना सोनी द्वारा हस्ताक्षरित शिकायती पत्र में कहा गया है कि कर्नलगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला बालूगंज में विरेन्द्र सोनी पुत्र शिवराम सोनी के द्वारा अवैध रूप से नजूल भूमि को बैनामा कराकर उस पर अवैध रूप से बिना फ्री होल्ड, बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया जा रहा है व सरकारी गली पर अवैध जर्जर छज्जा भवन है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना घट सकती है। शिकायतकर्ता मोहल्लेवासियों ने नजूल भूमि के बैनामा कराने पर पालिका नियम के अन्तर्गत बैनामे को निरस्त करवाकर अभियोग पंजीकृत कराते हुए म्युनिसिपल एक्ट की धारा 185,186 के अन्तर्गत अवैध निर्माण को ध्वस्त कराते हुए ध्वस्तीकरण का खर्चा भू-राजस्व के अन्तर्गत अतिक्रमणकारी से वसूलने की मांग की है। जब निर्माण कार्य नहीं रुका तो आज पुनः लोगों ने समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर तत्काल कार्य रुकवाने को नगर पालिका को आदेश दिया उसके बाद भी रात में अतिक्रमणकारी द्वारा जोर शोर से निर्माण कार्य चल रहा है।

No comments: