Apr 24, 2025

छात्र छात्राओं को लगाया गया डिप्थीरिया व टिटनेस का टीका

 छात्र छात्राओं को लगाया गया डिप्थीरिया व टिटनेस का टीका


फखरपुर, बहराइच। स्वास्थ्य विभाग ने डिप्थीरिया और टिटनेस से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू किया है। यह अभियान 10 मई तक चलेगा। ए. एन.एम. आंचल द्वारा गुरुवार को अभियान के तहत संविलयन विद्यालय कोदही में कक्षा-5 के 29 छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया। ए.एन.एम ने बताया कि डिप्थीरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे गलाघोंटू भी कहते है। टिटनेस से मांस पेशियों में दर्द और अकड़न होने लगता है। जुकाम, सिर दर्द, नाक बहना, गले में सूजन  होना डिप्थीरिया का लक्षण है। यह संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टीरिया के कारण होती है। शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। ऐसे में जब छात्र छात्राएं स्वस्थ और निरोगी होंगे तो मस्तिष्क की कार्य क्षमता सर्वोत्तम होगा। शिक्षक जमील अहमद ने कहा कि इस समय लू चलने और तापमान अधिक होने से इन रोगों का खतरा बना रहता है। ऐसे में टीकाकरण एक सराहनीय कदम है। टीकाकरण के दौरान सभी बच्चों को ठंडे पानी या बर्फ से सिकाई करने की सलाह दी गई। इस दौरान शिक्षक राजेश तिवारी, आशाबहू प्रीति पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबिता और गीता मौजूद रही।

No comments: