मा. उपाध्यक्ष महिला आयोग ने मेडिकल कॉलेज बहराइच के एम.सी.एच. विंग का किया निरीक्षण
![]() |
बहराइच /उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. उपाध्यक्ष (उप-राज्यमंत्री स्तर) श्रीमती अपर्णा यादव ने बुधवार को दोपहर 3 बजे मेडिकल कॉलेज, बहराइच स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सा (एम.सी.एच.) विंग का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू तथा अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा वार्डों का जायज़ा लिया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू एवं एमसी वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं के परिजनों को आवश्यक किट भी वितरित की गई।
![]() |
मा. उपाध्यक्ष ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को देखा तथा कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। मरीजों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया में अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं संतोषजनक पाई गईं।निरीक्षण के समय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. त्रिपाठी, एसएनसीयू प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. अशद अली तथा चिकित्सालय प्रबंधक श्री रिजवान उपस्थित रहे।
मा. उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए चिकित्सकीय टीम की सराहना की तथा निर्देशित किया कि भविष्य में भी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
No comments:
Post a Comment