Apr 10, 2025

पराए मर्द के साथ पकड़ी गई पत्नी ने पति को दी ड्रम में भरने की धमकी

लखनऊ - पराए मर्द के साथ रंगरेलिया मना रही पत्नी को जब पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया तो पत्नी ने उल्टे पति को ड्रम में भरने की धमकी दे डाली। मामला झांसी (महोबा) के मऊरानीपुर से जुड़ा है जहां संविदा कर्मी ने पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, तो पत्नी ने पति को हत्या कर ड्रम में डालने की धमकी दी । झांसी के मऊरानीपुर में पति को उसकी पत्नी दूसरे मर्द के साथ मिली जहां एक सभासद भी पकड़ा गया। घटना से आहत पति पवन ने अपनी वीडियो जारी कर अपने दर्द को बयान किया और बच्चे के साथ खुद को बचाने की गुहार लगाई। 

No comments: