Apr 3, 2025

बहराइच में भीषण हादसा - मुंडन संस्कार में जा रहे थे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी दर्जनों लोग घायल एक की मौत

 मुंडन संस्कार में जा रहे थे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी दर्जनों लोग घायल एक की मौत

बहराइच रिसिया। बहराइच जिले के परसौरा गांव के पास गुरुवार दोपहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास के लोगों के मुताबिक 30 से 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे।श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में स्थित चकिया समय माता मंदिर चैत्र नवरात्र में पूजा अर्चना और मुंडन कार्यक्रम के लिए गुरुवार को आ रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार श्रद्धालु दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम परसौरा के पास दोपहर 12.30 बजे पहुंचे। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।महिला श्रद्धालु मंजू ने बताया कि एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है। जिसका नाम विदी यादव पुत्र मथुरा है। जबकि सवार प्रमोद यादव, अभिषेक यादव, मीना, मंजू, कुणाल, राजन और रघु समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली कैसे पलटी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित पलटने से हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।,,,स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा-घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चालक का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर 30 से 35 लोग सवार थे। सभी मुंडन कार्यक्रम में जा रहे थे।

No comments: