कल्पीपारा परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
बहराइच । सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने, कार्यालयों में अभिलेखों के समुचित रख-रखाव तथा सिंचाई विभाग के कार्यालयों व आवासीय भवनों की स्थिति तथा परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कल्पीपारा परिसर स्थित सरयू नहर के समस्त खण्ड कार्यालयों, सरयू ड्रेनेज खण्ड व अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई निर्माण मण्डल, बहराइच के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकतर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए यथा स्थिति से शासन को अवगत कराये जाने तथा सभी अनुपस्थित का 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधिकतर अधिशासी अभियन्ता व अन्य अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित नहीं मिले। सरयू ड्रेनेज खण्ड के अधिशासी अभियन्ता जे.पी. वर्मा के बारे में बताया गया कि फील्ड में हैं। जिस पर डीएम ने वीडियों कालिंग कर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और उपस्थिति कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की साफ-सफाई एवं अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि 03 दिन के अन्दर स्थिति में सुधार लाया जाये। आवासीय परिसर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कुल आवासीय भवनों के सापेक्ष आवंटित भवनों तथा निष्प्रयोज्य व जर्जर भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवंटियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। डीएम मोनिका रानी ने नोडल अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में पूर्व से निर्धारित कार्यालय समयावधि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में समय से पूर्ण अवधि तक उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों जो समय से कार्यालय नहीं पहुँचते हैं या मध्यान्ह भोजन हेतु लम्बी अवधि के लिए कार्यालय से बाहर चले जाते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। डीएम ने कहा कि सभी कार्यालयों में मूवमेन्ट पंजिका रखी जाये जिस पर सम्बन्धित अधिकारी कार्यालय से बाहर जाने के कारण व समय का उल्लेख करने के उपरान्त ही कार्यालय छोड़े।
No comments:
Post a Comment