Apr 14, 2025

भीषण सड़क हादसा, उड़े परखच्चे

लखनऊ - जालौन में आटा के NH-27 भबुआ मजार स्थित हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, खराब ट्रक में डंपर ने टक्कर मार दिया। टक्कर से डंपर के परखच्चे उड़ गए और चालक ट्रक की केबिन में बुरी तरह से फंस गया। पुलिस ने चालक को किसी तरह बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया । 

No comments: