Apr 14, 2025

अंबेडकर सर्व समाज के शोषितों और वंचितों के नायक थे : रवींद्र कुमार मिश्र

 डॉ अंबेडकर सर्व समाज के शोषितों और वंचितों के नायक थे : रवींद्र कुमार मिश्र 

फखरपुर, बहराइच। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फखरपुर के उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार मिश्र ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि बाबा साहेब सर्वसमाज के शोषित, वंचित और गरीब लोगों के शिक्षा, समानता और स्वाभिमान के लिए पूरे जीवन लड़ते रहे। एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने समाज के हर शोषित तबके को संविधान के माध्यम से बराबरी का हक दिलाया। जिन्होंने हमें जीने की, सोचने की और अपने अधिकारों के लिए लड़ने की ताक़त दी।  कुछ विशेष जातियों ने बाबा साहेब को सिर्फ अपना नेता मानकर उनके कद को छोटा कर देते हैं। बाबा साहेब न सिर्फ दलितों के लिए बल्कि सर्वसमाज के गरीब, शोषित, वंचित खासकर हिंदू महिलाओं के लिए भी क्रांतिकारी काम किए। हिंदू कोड बिल लाकर उन्होंने महिलाओं को संपत्ति, विवाह, तलाक और पुनर्विवाह जैसे अधिकार दिलाए। अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी प्रगतिशील सोच ने देश को एक नया मार्ग दिखाया। सामाजिक समरसता और समान व्यवहार उनका विशेष गुण था। इसलिए डॉ अंबेडकर सिर्फ एक वर्ग के नहीं, बल्कि हर उस इंसान के मसीहा हैं जो इंसाफ और बराबरी का हक चाहता है।

No comments: