लखनऊ - महिला पीआरडी जवान से महिला दीवान की भिड़ंत का मामला सामने आया है जहां महिला PRD जवान ने अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए डीसीपी से शिकायत की है। पीड़िता ने महिला दीवान पर थाना परिसर में गाली-गलौज पीटने के लिए दौड़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की है। महिला पीआरडी जवान का कहना है कि यह पूरी घटना थाने के CCTV में कैद है। पीआरडी जवान जूली शर्मा ने DCP से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment