Apr 23, 2025

आतंकी हमले से हिल उठा देश, देखिए मारे गए लोगों की सूची

लखनऊ - पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की खबर से देश में मायूसी छा गई है। आतंकी हमले में प्रभावित लोगों की सूची इस प्रकार है।

सुशील, सैय्यद आदिल ,हेमंत, विनय नरवाल, अतुल मोनी,नीरज, बिथन अधिकारी, सुदीप,कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी,प्रशांत कुमार, मनीष रंजन,एन रामचंद्रा, संजय लाली, दिनेश अग्रवाल,समीर गौहर, दिलीप दसाली,जे सचंद्र मौली, मधुसूदन, संतोष ,मंजूनाथ, कस्तूबा, भारत भूषण ,सुमित परमार, यतेश परमार, शैलेश तथा नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की आतंकी हमले में मौत हुई है।

No comments: