प्रभारी मंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम में हुआ आंशिक संशोधन
बहराइच । प्रदेश के मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही का आज 10 अप्रैल 2025 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा. प्रभारी मंत्री श्री शाही संशोधित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 03ः00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र घाघराघाट पहुंचकर कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण करेंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 04ः00 बजे विकास खण्ड मुख्यालय तेजवापुर पहुंचकर महसी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मा. मंत्री श्री शाही अपरान्ह 04ः15 बजे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अन्तर्गत ‘गांव चलो अभियान’ कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव कपूरपुर मण्डल, महसी में चौपाल एवं सम्पर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा अपरान्ह 05ः00 बजे भाजपा कार्यालय पर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन करेंगे। इसके उपरान्त मा. मंत्री अपरान्ह 05ः30 बजे भाजपा कार्यालय पर प्रबुद्धजन/वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जनपद के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। मा. मंत्री श्री शाही अपरान्ह 06ः00 बजे नगर प्रथम मण्डल के अन्तर्गत किला बशीरगंज में वार्ड चौपाल एवं लाभार्थियों के साथ सम्पर्क करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि मा. प्रभारी मंत्री श्री शाही अपरान्ह 06ः45 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगेे।
No comments:
Post a Comment