शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की गई आयोजित
![]() |
फखरपुर, बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के संविलयन विद्यालय घासीपुर में शुक्रवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की विदाई की गई। मुख्य अतिथि प्रधान मोहम्मद शकील व प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीराम ने कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिए। सहायक अध्यापक श्रीश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में निःशुल्क सरकारी सुविधाओं के बारे में बताकर सभी अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में जरूर कराएं तथा प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल भेजें। प्रधानाध्यापिका सीमा गुप्ता द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले तथा कक्षा 8 और 5 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षिका पूजा सिंह, शमा बानो, अनूप मिश्रा व सालिहा खातून तथा कई अभिभावक मौजूद रहे।
![]() |
No comments:
Post a Comment