गन्ना के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को दी गई टिप्स
![]() |
फखरपुर, बहराइच। चीनी निर्माण के लिए गन्ना का होना आवश्यक है। किसानों के लिए गन्ना फायदे की फसल होती है। पारले चीनी मिल के डॉ एस एन सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने रामापुर किंधौली में मंगलवार को किसान संगोष्ठी के माध्यम से अधिक गन्ना उत्पादन के कई टिप्स दिए गए। डॉ एस एन सिंह ने कहा कि फसलों के अवशेष को न जलाए। पेड़ी प्रबंधन में सबसे पहले जुताई, निराई - गुड़ाई करें। क्योंकि यह कल्लो के ब्यात का समय है। प्रति एकड़ 50 किलो यूरिया खाद का प्रयोग करें। टॉप बोरर की रोकथाम के लिए जमीन की सतह से 2 इंच कल्ले काट देना चाहिए। 150 मिल. कोराजन, 400 लीटर पानी में घोल बनाकर पौधों की सतह पर ड्रेचिंग कर तुरंत सिंचाई कर देना चाहिए। अधिक उत्पादन पाने के लिए मई जून में 2 स्प्रे N.P.K. 19:19:19 तथा इमिडा कीटनाशक का प्रयोग करें। 0238 प्रजाति के गन्ने के लिए 200 मिल. एमिस्टार टॉप फफूंदी नाशक को पानी में मिलाकर 15 दिन के अंतराल पर 2 बार स्प्रे जरूर करें। पारले मिल के प्रबंधक जगतार सिंह ने बताया कि 15023, 0118 व 14201 प्रजाति की अधिक क्षेत्रफल में लगाना चाहिए। खेतों को सर्वे कराने की सलाह दी गई। इस मौके पर अधिकारीगण सचिन लाटियान, सरनाम, राहुल, प्रवीण व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment