Apr 3, 2025

अंबेडकर पार्क बना जंग का अखाड़ा, पीएसी जवानों में चले लात- घूंसे, फाड़ी वर्दी


 लखनऊ - मुरादाबाद अंतर्गत सीओ सिविल लाइन के कार्यालय के सामने स्थित अंबेडकर पार्क का मैदान उस वक्त लड़ाई के अखाड़े के रूप में तब्दील हो गया, जब पीएसी के जवानों के बीच अचानक  मारपीट शुरू हो गई। आपसी कहासुनी के बाद पीएसी के जवानों के बीच खूब लात - घूंसे चलने लगे। इस दौरान आपस में भिड़े पीएसी के जवानों ने एक दूसरे की वर्दी फाड़ डाली।आपस में कहासुनी के बाद भिड़े जवानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद बड़े अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया ।





No comments: