Apr 2, 2025

विचाराधीन प्रकरण में निर्माण कार्य पर रोक: एसडीएम नानपारा

 विचाराधीन प्रकरण में निर्माण कार्य पर रोक: एसडीएम नानपारा  

बहराइच । उप जिलाधिकारी नानपारा ने बताया है कि प्रार्थी अभिषेक तिवारी पुत्र शिवा तिवारी निवासी ग्राम नेवादा थाना-रामगांव द्वारा कस्बा नानपारा की नान जेड.ए. भूमि गाटा संख्या-7924 के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र पर नायब तहसीलदार बलहा द्वारा 28 मार्च 2025 को आख्या प्रस्तुत की गयी। आख्या के साथ प्रपत्रों की वैधानिकता एवं प्रश्नगत प्रकरण से सम्बन्धित वाद मा. उच्च न्यायालय अथवा अन्य किसी न्यायालय में विचाराधीन न होने के सम्बन्ध में परीक्षण कर साक्ष्यों सहित आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु तहसीलदार, नानपारा को 29 मार्च 2025 को निर्देशित किया गया है, जो अभी जांच हेतु विचाराधीन है।एसडीएम नानपारा ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में जांच विचाराधीन रहते हुए 02 अप्रैल 2025 को इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि मौके पर आवेदक पक्ष द्वारा पिलर लगा कर कब्जा किया जा रहा है, जिस सम्बन्ध में तत्काल तहसीलदार, नानपारा व नायब तहसीलदार बलहा को मौके पर जांच हेतु भेजा गया। मौके पर तहसीलदार नानपारा व क्षेत्रीय नायब तहसीलदार पहुंचे तथा आवेदक पक्ष को जांच कार्यवाही पूर्ण होने तक कार्य रोकने हेतु कहा गया। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाना को जांच कार्यवाही पूर्ण होने तक कार्य न होने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके कम में मौके पर पिलर लगाने का कार्य तत्काल प्रभाव से रूका हुआ है। तहसीलदार, नानपारा द्वारा प्रकरण में जांच कार्यवाही की जा रही है। जांच आख्या प्राप्त होने पर जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने पर निर्णय लिया जायेगा।

                   

No comments: