स्कूल चलो अभियान एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
![]() |
फखरपुर, बहराइच। प्राथमिक विद्यालय कंदौसा में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के साथ ही वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज गुप्ता ने बताया कि विभागीय मंशानुरूप बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थित के लिए स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर अभिभावकों से संपर्क किया गया। वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत कक्षा 5 उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाणपत्र वितरण के साथ ही कापी और पेन देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। बच्चों को विद्यालय प्रतिदिन ड्रेस में भेजने की अपील की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रईस खान, प्रबंध समिति के अध्यक्ष बन्ने, टीसीएल की सदस्य रिंकी, विद्यालय स्टाफ तथा कई अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment