कैबिनेट मंत्री के पुत्र डॉक्टर अरविंद राजभर का भव्य रूप से हुआ स्वागत
![]() |
गजाधरपुर /बहराइच ,फखरपुर क्षेत्र के परसेंडी चीनी मिल स्थित अन्नू सिंह के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र डॉ अरविंद राजभर पूर्व मंत्री लघु उद्योग एवं वर्तमान राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भव्य रूप से स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में शुभम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ,शेर बहादुर सिंह, महामुनि राजभर जिला अध्यक्ष बहराइच, गजेंद्र कुमार सिंह ,अंशु, आदि सैकड़ो लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी दमखम से चुनाव लड़ेगी इस बार पार्टी अधिक से अधिक टिकट युवाओं को देगी जिससे युवा अपने जिला का नेतृत्व करते हुए देश को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।वक्फ का संशोधन बिल बहुत ही अच्छा है जो मुस्लिम वर्ग के कमजोर लोगों के लिए कारगर साबित होगा। वक्फ बोर्ड से केवल मजबूत लोगों का भला हुआ है अब वक्फ संशोधन बिल से जहां मुस्लिम क्षेत्र आबादी अधिक है वहां पर उनके लिए हॉस्पिटल, कॉलेज बनवाया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment