Apr 4, 2025

लालता किशोरी की खोज में पुलिस नाकाम


लखनऊ - प्रयागराज के कीड़गंज थानाक्षेत्र अंतर्गत एक अस्पताल में खाना पहुंचाने गई किशोरी लापता हो गई जिसकी पुलिस अभी खोज नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि किशोरी जीवन ज्योति अस्पताल में मां को खाना पहुंचाने गई थी, तभी से वह लापता है। मामले कीडगंज थाने में मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।

No comments: