लखनऊ - आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने होटल में खुद को आग लगा ली। इस घटना में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने महिला मित्र और उसके भाई पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
मृतक युवक पर महिला मित्र ने 1.40 लाख रुपये वसूलने का आरोप है, और कहा जा रहा है कि महिला मित्र लगातार रुपये और शादी के लिए दबाव बना रही थी। घटना 8 अप्रैल की है, जब युवक अपनी महिला मित्र से मिलने होटल पहुंचा था।
सीसीटीवी फुटेज में युवक भागते हुए दिख रहा है, जो वायरल हो गया है। इस घटना में महिला मित्र भी झुलस गई, जो प्रेमी को आग से बचाने की कोशिश कर रही थी।
मृतक की पत्नी ने महिला मित्र और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment