Apr 8, 2025

स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही पर दो अफसरों पर गिरी गाज


गोंडा। जिले की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विकासखंड बेलसर के ग्राम ऐली परसौली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर (RRC) की अनदेखी और बदहाली को लेकर सख्त रुख अपनाया है।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि लाखों की लागत से बना RRC केंद्र पूरी तरह से बंद पड़ा था। वहां झाड़ियां उग आई थीं, शेड क्षतिग्रस्त था और केंद्र निष्प्रयोज्य स्थिति में था।

इस लापरवाही पर डीएम ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी शिशिर सिंह और वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित कुमार की परिनिन्दा करते हुए उन्हें भविष्य में लापरवाही न करने की सख्त चेतावनी दी।

अब फिर से चालू हुआ केंद्र खंड विकास अधिकारी बेलसर की रिपोर्ट के अनुसार RRC केंद्र की सफाई और मरम्मत कराकर उसे फिर से चालू कर दिया गया है।

*लापरवाही नहीं चलेगी* : डीएम डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गांवों में बनाए गए सभी RRC केंद्रों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और कचरा प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं की अनदेखी अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तीन दिन में मांगी रिपोर्ट डीएम ने खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया है कि संबंधित कर्मचारियों को आदेश की प्रति उपलब्ध कराते हुए तीन दिन में तामीला रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

यह कार्रवाई गांवों में विकास कार्यों की निगरानी और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में सख्त संदेश मानी जा रही है। डीएम की सख्ती अन्य अफसरों और कर्मचारियों के लिए भी चेतावनी है कि लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।

No comments: