Apr 13, 2025

धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती व्यापक स्तर पर किया जा रहा है सफाई व सजावट का कार्य

 धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती

 व्यापक स्तर पर किया जा रहा है सफाई व सजावट का कार्य

बहराइच । अंबेडकर जयंती के अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट, विकास भवन, नगर पालिका आदि सभी कार्यालयों के साथ-साथ जनपद के समस्त विकास खंड, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत इत्यादि स्थानों पर उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सरकार की मंशा के अनुरूप इस वर्ष दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक पूरे जनपद में "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" की टैगलाइन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संविधान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, प्रभात फेरी, चर्चा-परिचर्चा, व्याख्यान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को बाबा साहब की जीवनी से अवगत कराते हुए बाबा साहब द्वारा कृत उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त अवधि में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थलों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु व्यापक प्रबंध समय से पूर्ण कर लिए जाएं जिससे कार्यक्रम में सहभागिता करने वालों तथा आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के सभी विकास खंड, नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अंबेडकर पार्कों, प्रमुख चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, साज-सज्जा व रौशनी का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।

No comments: