Apr 20, 2025

निजी स्कूलों में वसूली की शुरू हुई जांच

लखनऊ - संभल निजी स्कूलों की फीस वसूली का ऑडिट होगा। तीन साल में वसूली गई फीस शिक्षा विभाग आडिट करेगा। 34 निजी CBSE स्कूलों में डीएम ने जांच कराई। स्कूलों में गड़बड़ियों की रिपोर्ट अधिकारी डीएम को सौंपेंगे।
जिला शुल्क नियामक समिति के बिना अनुमोदन के बढ़ाई गई फीस को लेकर प्रशासन सख्त है।


No comments: