गोण्डा - जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र में विगत दिनों हुई गैर इरादतन हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मामले में अनिल कुमार पुत्र रामहरक निवासी ग्राम रेतादल सिंह थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली तरबगंज पर सूचना दिया गया कि वह अपने चचेरे भाई सत्यम उर्फ मुसऊ अपने गाँव के अन्य लोगो के साथ निमन्त्रण में कुर्मिनपुरवा गया था। निमन्त्रण से लौटते समय मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठा अज्ञात व्यक्ति उसके चचेरे भाई के सिर पर डण्डे से प्रहार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। जिसे दवा इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गया जहाँ डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का पंचायतनाम व पोस्टमार्टम की कार्यवाही थाना कोतवाली नगर से कराया जा चुका है। वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-68/2025, धारा 105, 351(2) बीएनएस बनाम बइस्तवाह संजय व मोटरसाइकिल सवार अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में पुलिस एसओजी/सर्विलांस सहित टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक को0तरबगंज को घटना का शीघ्र सफल अनावरण कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
गुरुवार को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मैनुअल व तकनीकि साक्ष्य के आधार घटना के सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 01. अमन पाण्डेय, 02. दीपक पाण्डेय को महंगीपुरवा भगवानदीन यादव की बगिया से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व उनके निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे की पाइप बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
वहीं पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण 01. अमन पाण्डेय, 02. दीपक पाण्डेय दोनो दोस्त है। तथा दिनांक 05.03.2025 की शाम को दोनो तरबगंज बाजार जाकर शराब पी उसके बाद वापस घर आ रहे थे कि नशे के कारण मोटरसाइकिल से लड़खड़ाकर गिर गये । जिसे देखकर रास्ते में पैदल जा रहे व्यक्तियों द्वारा हस दिया गया। जिससे क्षुब्ध होकर अभियुक्तों द्वारा पास के कबाड़ी के दुकान से एक लोहे की पाइप ली और उन्ही व्यक्तियों में से एक व्यक्ति(सत्यम उर्फ मुसऊ) के सिर पर अमन द्वारा लोहे की पाइप से तेज प्रहार कर दिया। जिससे उसको जमीन पर गिरता देखकर दोनो अभियुक्त मौके से मोटरसाइकिल से फरार हो गए तथा लोहे की पाइप को बलुहा झाड़ी में फेक कर घर चले गये ।
No comments:
Post a Comment