प्राथमिक विद्यालय मुड़का में वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न
![]() |
- सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई
फखरपुर, बहराइच। प्राथमिक विद्यालय मुड़का में गुरुवार को सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई एवं वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक अध्यक्ष आरएसएम मिथिलेश कुमार मिश्र ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत, देशभक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई मनमोहक गीत एवं जनजागरण प्रस्तुति किए। जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक व अतिथिगण झूम उठे। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र को माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विदाई किया गया। सर्वाधिक उपस्थित और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इंचार्ज सुचेता पांडेय ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर आरएसएम के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जूनियर शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विलाल अंसारी, जुनैद अंसारी, डिम्पल वर्मा, सुचिता उपाध्याय, राघवेंद्र मिश्र, हरमाली शर्मा, विपिन सिंह, रवि प्रताप सिंह, संजय यादव, समिति के सदस्य व कई अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment