Apr 4, 2025

चाइनीज मांझे की चपेट में आई महिला सिपाही, कट गया चेहरा

लखनऊ - राजधानी में एक महिला आरक्षी का चेहरा चाइनीज मांझे से कट गया। यह घटना तब हुई जब वह ड्यूटी से लौट रही थी और विधानसभा के सामने से गुजर रही थी ।
महिला सिपाही को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना एक बार फिर से हमें चाइनीज मांझे के खतरों की ओर ध्यान दिलाती है, जो पहले भी कई लोगों को घायल कर चुकी है । यह भी बताया गया है कि चाइनीज मांझा रोक के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है, जो इस प्रकार की घटनाओं को और बढ़ावा दे रहा है।

No comments: