Apr 1, 2025

नए सत्र के प्रथम दिन छात्र छात्राओं का पुष्प और रोली टीका से शिक्षकों ने किया स्वागत

 नए सत्र के प्रथम दिन छात्र छात्राओं का पुष्प और रोली टीका से शिक्षकों ने किया स्वागत

फखरपुर, बहराइच। नए शैक्षिक सत्र का आगाज मंगलवार यानी 1 अप्रैल से हो चुका है। विभाग के मंशानुरूप प्राथमिक विद्यालय कोदही में प्रथम दिन सभी छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत पुष्प देकर व रोली अक्षत का टीका लगाकर शिक्षकों ने किया। शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि इन बच्चों से ही हमारा अस्तित्व है। बच्चें है तो हम हैं। बच्चें भगवान के रूप होते हैं। अगली कक्षा में प्रवेश करने पर सभी छात्र छात्राओं को पुष्प देकर और चंदन लगाकर शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया गया। शिक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि नए सत्र में शिक्षण अवधि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। छात्र छात्राओं के चेहरे पर अगली कक्षा को लेकर उत्साह का भाव रहा। सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय ड्रेस में आने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षकों के स्वागत से सभी छात्र छात्राएं प्रसन्न मुद्रा में दिखे।

No comments: