Apr 13, 2025

7वीं के छात्र ने मजाक में चलाई गोली, 18 वर्षीय युवक की मौत

 



लखनऊ - मेरठ से बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जहां 7वीं के छात्र ने मजाक में गोली चला दी जिससे एक नवयुवक की जिंदगी तबाह हो गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र और युवक दोनों घर में बैठकर मैच देख रहे थे तभी मजाक में छात्र ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी,गोली कनपटी पर लगी और मौके पर ही 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। आवाज सुनकर लोग दौड़े तो गोली मारने के बाद छात्र कमरे में बेहोश पाया गया। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। छात्र से पूछताछ के बाद बंदूक को पुलिस ने जब्त कर लिया।

No comments: