Apr 15, 2025

नशेड़ी पिता ने 5माह की बच्ची को मारने का किया प्रयास, कर्नलगंज का मामला

करनैलगंज/ गोण्डा - एक पिता पर बच्ची की हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बाप ने 5 महीने की बच्ची की हत्या का प्रयास किया । पूरा मामला स्थानीय कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गद्दोपुर से जुड़ा है, जहां बेटे के खिलाफ खुद उसकी मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि बेटी होने से उसका बाप खुश नहीं था। आरोप है कि पत्नी से बच्ची छीनने को जमकर मारपीट की ,सास, बहू ने नशेड़ी बाप से बच्ची को किसी तरह छुड़ाया। इस दौरान हाथापाई में मां के भी सिर मे चोट लग गई ।


No comments: