Apr 14, 2025

नगर पालिका में 47 करोड़ घोटाला

लखनऊ - बरेली के नवाबगंज नगर पालिका में 47 करोड़ के घोटाले की जांच तेज हो गई है। 47 करोड़ के घोटाले की जांच में EOW सक्रिय हो गई है। पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर की भूमिका पर जांच शुरू हो गई है। 259 चेकों से हुए लेन-देन के मामले की जांच होनी है। एसबीआई से चेकों की सत्यापित प्रतियां मांगी गईं हैं। अब तक 7 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें 16आरोपियों के नाम शामिल हैं।


No comments: