गोण्डा - जिले के कोतवाली देहात अन्तर्गत मोतीगंज बॉर्डर पर टिकरी से लगे महदेइया जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया, देखते ही देखते 3 घंटे में 3 किलोमीटर आग फैल गई। आग महादेव से चकसड़ होते हुए छाछपुरवा पहुंच गई है, तेज हवाओं के झोंके से आग के फैलाव को रोकना मुश्किल हो रहा है। भीषण आग से जलकर कई जीव जंतुओं की मौत की खबर आ रही है। जंगल में आग से हजारों पेड़ जलकर खाक हो गए,दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment